Bigg Boss 13 Episode 8 Sneak Peek | 9 Oct 2019: बिग बॉस के घर में नई लड़ाई शुरू हो गई है. पहले कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया. हालांकि सिद्धार्थ के माफी मांगने के बाद कोएना ने उन्हें माफ कर दिया था. इसके बाद आरती सिंह (Arti Singh), कोएना पर आरोप लगाती हैं कि वो नॉमिनेशन से पहले सबसे अच्छी तरह से बात करती हैं. जिस पर कोएना भड़क उठती हैं और कहती हैं कि आरती सबसे उन्हें नॉमिनेट न करने के लिए भीख मांगती हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.